UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July यूपी लेखपाल उत्तर कुंजी 2022 और यूपीएसएसएससी लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड 31 जुलाई
1. असफल व्यक्ति क्या अर्जित करता है ?
(A) अपयश
(B) अनुभव की संपत्ति
(C) धन – दौलत
(D) आशा के पुष्प
Ans. (B)
2. मनुष्य को किस प्रकार कर्तव्य पालन करना चाहिए ?
(A) निष्काम भाव से
(B) सफलता – असफलता की चिंता किए बिना
(C) आशा – निराशा के चक्र में फंसे बिना
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
3. मनीषियों ने सफलता की कुंजी किसे कहा है ?
(A) धन को
(B) परिश्रम को
(C) असफलता को
(D) शारीरिक बल को
Ans. (C)
4. कैसे व्यक्तियों का जीवन धीरे-धीरे बोझ बन जाता?
(A) जो असफल होने पर दोबारा प्रयत्न नहीं करते।
(B) जो परिश्रम से जी चुराते हैं।
(C) जो नित्य व्यायाम नहीं करते ।
(D) जो धन – दौलत नहीं कमाते ।
Ans. (A)
5. जीवन की सार्थकता किसमें है ?
(A) हर समय सोते रहने में।
(B) बहुत सारा धन कमाने में
(C) कर्तव्य मार्ग पर चलने के आनंद में
(D) दूसरों से अपना काम निकालने में
Ans. (C)
6. निम्नलिखित में से सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए ?
(A) पत्र + अलय
(B) मरण + असन्न
(C) वीर + अंगना
(D) यथा + आर्थ
Ans. (C)
7. ‘कब्र में पैर लटकना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) मृत्यु के समीप होना
(B) मृत्यु से कोसों दूर रहना
(C) कब्र के पास बैठना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
8. निम्न में से शलाका का तद्भव रूप है?
(A) श्लेष
(B) सलाई
(C) सलाका
(D) सिलाई
Ans. (B)
9. ‘आनंद’ शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द है?
(A) मोद, हर्ष
(B) अचल, प्रमोद
(C) तनुज, आमोद
(D) शाल, उल्लास
Ans. (A)
10. ‘अपना-पराया’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास
Ans. (A)
11. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल
Ans. (D)
12. किस विकल्प में सही विलोम-युग्म है ?
(A) साँझ – दोपहर
(B) कृपण – दाता
(C) शुष्क – क्षुद्र
(D) प्रसन्न – प्रफुल्ल
Ans. (B)
13. ‘जीवनपति’ का समानार्थी शब्द है ?
(A) यमराज
(B) पति (स्वामी)
(C) आदमी
(D) महीपति
Ans. (A)
14. ‘जिसे इन्द्रियों से अनुभव न किया जा सके’ अनेक पद के लिए एक शब्द है?
(A) अतीन्द्रिय
(B) इन्द्रिय
(C) इन्द्रियशेष
(D) इन्द्रजीत
Ans. (A)
15. निम्न में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) पूर्ति
(B) अभिव्यक्ति
(C) विवाह
(D) छवि
Ans. (C)
16. ‘पंखा’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) पँखे
(B) पँखें
(C) पंख
(D) पंखे
Ans. (D)
17. ‘दुश्शासन’ का संधि-विग्रह होगा?
(A) दुष + शासन
(B) दुश + शासन
(C) दु: + शासन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
18. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) भाग्यमान
(B) रमायन
(C) लालायित
(D) वाल्मिकी
Ans. (C)
19. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए ?
(1) अधोगती
(2) ऊजवल
(3) विस्मरण
(4) हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3
Ans. (C)
20. ‘खग जाने खग की ही भाषा’ का अर्थ है?
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) समान प्रवृति वाले ही एक दूसरे को सराहते
(C) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(D) पक्षियों की तरह बोलना
Ans. (B)
21. ‘हरि मोहन को रुपये देता है ।’ रेखांकित में कौन सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अधिकरण कारक
Ans. (C)
22. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी है?
(A) सूर्य, गुलाबी
(B) प्रातः कालीन सूर्य, सिन्दूर
(C) सिन्दूर, आक
(D) सूर्य, नवीन
Ans. (B)
23. ‘आज की सभा में अनेकों लोग उपस्थित थे ।’ वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) आज की
(B) सभा में
(C) अनेकों लोग
(D) उपस्थित थे
Ans. (C)
24. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है?
(A) आँसू
(B) आँख
(C) असीस
(D) अक्षर
Ans. (D)
25. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(1) उसे मृत्युदंड की सजा हुई।
(2) विंध्याचल पर्वत पर घने जंगल हैं।
(3) यहाँ शुद्ध भैंस का दूध मिलता है।
(4) मेरे को उससे बात करना पसंद नहीं है।
(A) पहला और तीसरा
(B) पहला, तीसरा और चौथा
(C) दूसरा, तीसरा और चौथा
(D) पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा चारों
Ans. (D)
UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July
Q. 26 to 30 – नीचे दिया गया बार ग्राफ 1991 से 1999 तक एक कंपनी की कमाई (मिलियन रुपये में) दिखाता है। इसे पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर दें:
26. 1996-97 में कंपनी की आय समीक्षाधीन अवधि में औसत आय का लगभग कितना प्रतिशत थी ?
(A) 90%
(B) 110%
(C) 115%
(D) 125%
Ans. (*)
27. उन वर्षों की संख्या का अनुपात, जिनमें एक कंपनी की आय औसत से कम है और जिनकी आय औसत से अधिक है, का अनुपात है?
(A) 2 : 6
(B) 3 : 4
(C) 5 : 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (*)
28. 1997-98 में कंपनी की आय 1994-95 से कितनी गुना थी?
(A) 1.2
(B) 0.7
(C) 1.5
(D) 1.4
Ans. (*)
29. 1997-98 में कंपनी की आय में 1993-94 की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्या थी?
(A) 80
(B) 100
(C) 120
(D) 150
Ans. (*)
30. 1994-95 से 1995-96 तक कंपनी की आय में लगभग प्रतिशत गिरावट क्या थी ?
(A) 7%
(B) 10%
(C) 17%
(D) 5%
Ans. (*)
31. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल, समान आधार पर और समान समांतर रेखाओं के बीच के समांतरचतुर्भुज के क्षेत्रफल का/के ______ होता है?
(A) दो गुना
(B) समान
(C) आधा
(D) तीन गुना
Ans. (*)
32. कक्षा 21-25 का बारंबारता घनत्व कितना है ?
वर्ग | 0-5 | 6-10 | 11-15 | 16-20 | 21-25 |
बारंबारता | 8 | 12 | 15 | 12 | 30 |
(A) 1.5
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans. (*)
33. हिस्टोग्राम (आयतचित्र) एक प्रकार का होता है?
(A) अंकगणित रेखा ग्राफ
(B) ज्यामितीय आरेख
(C) आवृत्ति आरेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (*)
34. अमित अपना मोबाइल ₹ 1,820 की दर से बेचता है और 30% की हानि वहन करता है । उसे अपना मोबाइल किस दर पर बेचना चाहिए जिससे उसे 30% का लाभ प्राप्त हो ?
(A) ₹2,920
(B) ₹3,380
(C) ₹3,650
(D) ₹3,820
Ans. (B)
35. राहुल का वेतन मोहन के वेतन से 20% अधिक है । राहुल को अपने वेतन पर 30% की वृद्धि मिली, जबकि मोहन को अपने वेतन पर 40% की! वृद्धि मिली । वेतन वृद्धि के बाद राहुल का वेतन । मोहन के वेतन से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 11%
(B) 21%
(C) 28%
(D) 35%
Ans. (A)
36. यदि त्रिभुज ABC, B पर समकोण है और AB = 12 सेमी और AC = 13 सेमी। BC ज्ञात कीजिए?
(A) 5 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 8 सेमी
Ans. (A)
37. द्विघात समीकरण x2 – 4x – 1=0 के मूल हैं,?
(A) 2 ± √5
(B) 2, -2
(C) 5 ± √2
(D) 5, -5
Ans. (A)
38. समांतरचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 8 सेमी और 6 सेमी है और इसकी एक भुजा की माप 5 सेमी है । दूसरी भुजा की अनुमानित लंबाई (सेमी में) ज्ञात कीजिए?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Ans. (*)
39. समचतुर्भुज का परिमाप 120 सेमी है और किन्हीं दो समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 12 सेमी है । समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए?
(A) 180
(B) 360
(C) 720
(D) 1440
Ans. (B)
40. एक बारंबारता बहुभुज अनेक भुजाओं वाला/वाली _______ होता है?
(A) वर्ग
(B) आयत
(C) बार चार्ट
(D) बंद आकृति
Ans. (D)
41. (⅜, 2/6, 4/7) का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए?
(A) 1/186
(B) 16
(C) 1/168
(D) 12
Ans. (D)
42. दो संख्याओं का HCF 11 है और उनके LCM के अन्य दो गुणनखंड 13 और 17 हैं । दो संख्याओं में से छोटी संख्या है,?
(A) 187
(B) 286
(C) 143
(D) 121
Ans. (C)
43. 3, 4, 4, 3, 6, 7, 7, 4, 3, 3 का बहुलक ज्ञात कीजिए?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Ans. (A)
44. 13, 15, 12, 21, 10, 14, 12 की माध्यिका ज्ञात कीजिए?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 10
Ans. (B)
45. एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप (सेमी में) ज्ञात कीजिए जिसका आधार 18 सेमी है?
(A) 54
(B) 36
(C) 72
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
46. 18 + 15 ÷ 3 x 9 = ?
(A) 63
(B) 99
(C) 33/27
(D) 18
Ans. (A)
47. 15 संख्याओं का माध्य 30 है । यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए, तो नया माध्य क्या होगा ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 36
Ans. (C)
48. 2240 के गुणनखंडों का योग ज्ञात कीजिए ?
(A) 10890
(B) 11000
(C) 6096
(D) 8064
Ans. (C)
49. एक आयत का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए जिसकी लंबाई 12 सेमी और चौड़ाई 11 सेमी है?
(A) 46
(B) 132
(C) 66
(D) 92
Ans. (B)
50. एक संचयी बारंबारता बंटन नीचे दिया गया है?
वर्ग | 10-12 | 13-15 | 16-18 | 19-21 | 22-24 |
संचयी बारंबारता | 3 | 8 | 15 | 25 | 33 |
निम्नलिखित में से किस वर्ग की बारंबारता अधिकतम है ?
(A) 10-12
(B) 13-15
(C) 16-18
(D) 19-21
Ans. (B)
UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July
51. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है जो उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ?
(A) NH4
(B) NH8
(C) NH2
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
52. निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है ?
(A) अगरिया
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) बैगा
Ans. (B)
53. उत्तर प्रदेश भारतीय संघ में कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Ans. (B)
54. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था ______ आधारित है?
(A) मत्स्य पालन
(B) कृषि
(C) कपड़ा
(D) खनन
Ans. (B)
55. उत्तर प्रदेश में, I.T. शहर स्थापित किया जा रहा है?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
Ans. (C)
56. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है ?
(A) होर्मुज के जलडमरूमध्य
(B) जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य
(C) बोस्पोरस जलडमरूमध्य
(D) डोवर जलडमरूमध्य
Ans. (B)
57. निम्नलिखित में से किसे उत्तर प्रदेश में ‘मंदिरों के शहर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) बाराबंकी
(D) भोपाल
Ans. (A)
58. निम्नलिखित को मिलाएँ ?
बाँध | नदी |
1. गोविंद बल्लभ पंत सागर बाँध | a. जामिनी नदी |
2. परीछा बाँध | b. रिहंद नदी |
3. गोविंद सागर बाँध | c. बेतवा नदी |
4. जामिनी बाँध | d. शहजाद नदी |
(A) b c d a
(B) a b c d
(C) b d a c
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
59. आप कंप्यूटर वायरस का कैसे पता लगा सकते हैं?
(A) ई-मेल संदेश भेज कर
(B) सर्दियों के दौरान लैपटॉप का उपयोग कर
(C) ई-मेल अटैचमेंट खोल कर
(D) ऑनलाइन खरीदारी कर
Ans. (C)
60. नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ईंधन की बढ़ी हुई दक्षता से मनुष्य और पर्यावरण को कैसे लाभ होता है ?
(A) ईंधन का उत्पादन बढ़ेगा।
(B) ईंधन उत्पादन की लागत घट जाएगी ।
(C) रिजर्वायर (संचय) में ईंधन की मात्रा बढ़ेगी।
(D) प्रदूषण और खपत में कमी आएगी।
Ans. (D)
61. कौन नेपाल में हिमालय पर्वतमाला में एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोहियों में से एक बन गया है ?
(A) रोशनी शर्मा
(B) रीधम ममानिया
(C) निधि त्रिपाठी
(D) रजनी सेठी
Ans. (B)
62. किस रियासत के खिलाफ अभियान को “ऑपरेशन | पोलो” कूट नाम दिया गया था ?
(A) कश्मीर
(B) जूनागढ़
(C) हैदराबाद
(D) गोवा
Ans. (C)
63. किस देश ने मई 2022 में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की?
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) बेल्जियम
Ans. (A)
64. सुभाषचंद्र बोस को देश नायक किसने कहा था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) रबींद्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Ans. (B)
65. बाफिन द्वीप किस देश में स्थित है ?
(A) बाहामास
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) कनाडा
Ans. (D)
66. प्रेस की स्वतंत्रता भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निहित है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
Ans. (A)
67. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे कम लोक सभा सीटें हैं ?
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखंड
Ans. (C)
68. EFT का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर
(B) इफिशिएन्ट फॉरिन ट्रांसफर
(C) इफेक्टिव फंड्स ट्रांसफर
(D) इलेक्ट्रॉनिक फॉरेन ट्रांसफर
Ans. (A)
69. बी.सी. रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) संगीत
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
Ans. (C)
70. किस पंचवर्षीय योजना के बाद “रोलिंग प्लान” लागू किया गया था ?
(A) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
Ans. (A)
71. 1942 में जब भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था, भारत का वायसराय था?
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड विलिंगडन
(D) लॉर्ड माउंटबैटन
Ans. (A)
72. सती प्रथा को किसके द्वारा समाप्त किया गया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Ans. (D)
73. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की अधिकांश जनसंख्या जीविका के लिए किस क्षेत्र पर निर्भर थी ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इन सभी क्षेत्रों में लगभग समान रूप से
Ans. (A)
74. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत शामिल है ?
(A) 36 – 51
(B) 30 – 49
(C) 42 – 56
(D) 28 – 48
Ans. (A)
UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July
75. महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह कहाँ शुरू किया था ?
(A) दांडी
(B) सूरत
(C) साबरमती
(D) पवनार
Ans. (C)
76. ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढाँचे । को मजबूत करने के लिए 2021 में निम्नलिखित में, से कौन सी योजना शुरू की गई थी?
(A) यूपी मातृभूमि योजना
(B) यूपी सहभागिता योजना
(C) यूपी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
77. निम्नलिखित में से कौन सी योजना दुर्व्यापार और व्यावसायिक यौन शोषण के पीड़ितों के दुर्व्यापार की रोकथाम और बचाव, पुनर्वास और पुनः एकीकरण के लिए है ?
(A) उज्ज्वला योजना
(B) आजीविका योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
78. निम्नलिखित में से कौन सी योजना हमारे देश की पारंपरिक कलाओं/शिल्पों के संरक्षण और अल्पसंख्यक समुदायों के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमता निर्माण के लिए है ?
(A) उज्ज्वला योजना
(B) आजीविका योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
79. निम्नलिखित में से कौन सी योजना गैर-कृषि गतिविधियों में महिलाओं के उद्यमशीलता कौशल के विकास के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रावधान करती है ?
(A) ट्रेड (TREAD) योजना
(B) स्फूर्ति योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) पीएमईजीपी
Ans. (A)
80. कन्या विद्या धन योजना के तहत. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियाँ, जो हाई स्कूल पास हैं, को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ______ एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है?
(A) 10000
(B) 15000
(C) 30000
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
81. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय/नोडल विभाग आजीविका-राष्ट्रीय आजीविका मिशन को संभालता है ?
(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(C) लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Ans. (B)
82. सौर फोटोवोल्टिक सिंचाई पंप योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा 1800 वाट (2 एचपी) सरफेस सोलर पंप के लिए कितने अनुदान के पात्र हैं?
(A) 15%
(B) 30%
(C) 45%
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
83. स्वच्छ भारत मिशन को निम्नलिखित में से किस मंत्रालय/नोडल विभाग द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(A) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
(C) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Ans. (B)
84. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में आने-जाने के लिए परिवहन, मुफ्त दवाएँ, मुफ्त निदान, मुफ्त रक्त और मुफ्त आहार प्रदान करता है ?
(A) जेएसएसके/जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
(B) आरबीएसके/राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
(C) वीएचएसएनसी/ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति
(D) एमसीएच
Ans. (A)
85. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय या नोडल विभाग की केंद्र में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के कार्यान्वयन की प्राथमिक जिम्मेदारी है ?
(A) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
(C) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Ans. (D)
86. निम्नलिखित में से कौन सी योजना पंचायत राज मंत्रालय द्वारा गाँवों की आबादी के सर्वेक्षण और ग्राम क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण के लिए है ?
(A) SVAMITRA
(B) eMITRA
(C) SVAMITVA
(D) eSurvey
Ans. (C)
87. निम्नलिखित में से कौन सी योजना भारत में ग्रामीण सड़क संपर्क विकास के लिए जिम्मेदार है ?
(A) पीएमजीएसवाई
(B) मनरेगा
(C) पीएमआरडीएफ
(D) एसजीआरवाई
Ans. (A)
88. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य पूरे देश में महिला स्व-सहायता मॉडल को सशक्त बनाना था ?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास फेलोशिप योजना
(B) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(D) ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
Ans. (C)
89. निम्नलिखित में से कौन सी योजना के तहत किसी भी ग्रामीण परिवार के वयस्क को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है जो अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक हैं ?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास फेलोशिप योजना
(B) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(D) ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
Ans. (D)
90. भारत सरकार की निम्नलिखित में से कौन सी योजना विधवाओं, बुजुर्गों, विकलांग लोगों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है ?
(A) एसजीआरवाई
(B) एनएसएपी
(C) एसएजीवाई
(D) मनरेगा
Ans. (B)
91. पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित है ?
(A) आगरा
(B) प्रयागराज
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
Ans. (C)
92. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य भारत में ग्रामीण गरीब लोगों को आवास प्रदान करना था ?
(A) समग्र शिक्षा अभियान
(B) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(D) प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
Ans. (D)
93. भारत सरकार की निम्नलिखित में से कौन सी योजना ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में युवाओं के प्रवास को रोकने का प्रस्ताव करती है ?
(A) PURA
(B) NSAP
(C) SAGY
(D) SGRY
Ans. (D)
94. UPRRDA (यूपी ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी) की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 2003
(B) 2007
(C) 2011
(D) 2017
Ans. (A)
95. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण 2 किस वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) 2010
(B) 2015
(C) 2020
(D) 2022
Ans. (C)
96. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर प्रदेश द्वारा की गई ई-स्वास्थ्य पहल है?
(A) उत्तर प्रदेश HMIS (स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना तंत्र)
(B) ई-सुविधा
(C) ई-मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
97. निम्नलिखित में से भारत सरकार की किस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के उत्तरजीविता को| सुनिश्चित करना था ?
(A) समग्र शिक्षा अभियान
(B) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(D) प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
Ans. (B)
98. केंद्र सरकार की निम्नलिखित में से कौन सी योजना धुआँ मुक्त ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है ?
(A) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(B) प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना
(C) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(D) प्रधानमंत्री आवास योजना
Ans. (C)
99. निम्नलिखित में से किस संस्थान का मिशन भूमि संसाधनों के स्वास्थ्य और उत्पादकता को एक स्थायी तरीके से संरक्षित करना और सभी संभावित खेती योग्य भूमि की रक्षा, पुनर्वास और पुनः उत्पन्न करना था ?
(A) उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम
(B) उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास एजेंसी
(C) उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
100. भूमि सुधार निगम के तहत स्थापित एफएफएस का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) फॉरेन फील्ड स्कूल
(B) फार्मर फील्ड स्कूल
(C) फीशरी फील्ड स्कूल
(D) फ्रेश फील्ड स्कूल
Ans. (B)
UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July UP Lekhpal Answer Key 2022 and Question Paper PDF Download for UPSSSC Written Exam 31 July