अगर आप ITI इलेक्ट्रीशियन के Exam की तैयारी कर रहे है. तो हम आपके लिए NCVT ITI इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 30 प्रश्न उत्तर in Hindi MCQ लेकर आये हे जिस को याद कर आप अपनी एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर पायेंगे ITI इलेक्ट्रीशियन के छात्रों के लिए Old Question Paper 2012 से 2020 में जो एग्जाम हुए थे. उन एग्जाम में यह क्वेश्चन पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
प्रश्न. आल्टरनेटर का फेज कम होता है?
(A) RBY
(B) YRB
(C) RYB
(D) BYR
उत्तर. C
प्रश्न. अर्थिग प्लेट का सही आकार कौन सा है?
(A) 60 गुणा 80 सेमी.
(B) 60 गुणा 60 इंच
(C) 60 गुणा 60 मिमी.
(D) 60 गुणा 60 मीटर
उत्तर. A
प्रश्न. आरेस्टेड के दाँया हस्त नियम के अनुसार अगुठा किसको प्रदर्शित करता है ?
(A) उतरी ध्रुव को
(B) धारा की दिशा को
(C) चुम्बकीय बल को
(D) चालक की घुमाव दिशा को
उत्तर. B
प्रश्न. कार्य करने की दर कहलाती है?
(A) शक्ति
(B) उर्जा
(C) क्षमता
(D) दक्षता
उत्तर. A
प्रश्न. शुष्क प्राथमिक सेल मे निम्न में से कौनसा दोष होता है?
(A) ध्रवाच्छादन
(B) स्थानिय क्रिया
(C) बकलिंग
(D) कोई भी नही
उत्तर. D
प्रश्न. दो प्रत्यावर्ती राशिया एन्टी फेज कहलाती है जब उनके बीच फेज अन्तर हो ?
(A) 90 डिग्री
(B) 120 डिग्री
(C) 270 डिग्री
(D) 180 डिग्री
उत्तर. D
प्रश्न. असंतुलित लोड मे शक्ति मापने हेतु कौन सी विधि प्रयोग की जाती है?
(A) एक वॉट मीटर
(B) दो वॉट मीटर
(C) तीन वॉट मीटर
(D) चार वॉट मीटर
उत्तर. C
प्रश्न. पिच फैक्टर ज्ञात करने का सूत्र है ?
(A) cosa/ 2
(B) sina/ 2
(C) cosa/ 3
(D) sina/3
उत्तर. A
प्रश्न. वैधुति करंट या वोल्टेज का फार्म फैक्टर निम्न में से है ?
(A) 1.732
(B) 1.414
(C) 1.11
(D) 0.707
उत्तर. C
प्रश्न. इनमे कौन सा गुण कास्ट आयरन में नहीं पाया जाता ?
(A) भंगुरता
(B) स्थाई चुम्बकीय
(C) कम्पन सहनशीलता
(D) दबाव सहनशीलता
उत्तर. B
प्रश्न. मीट्रिक प्रणाली मे 1 एच.पी. बराबर होती है ?
(A) 746 वाट
(B) 735 वाट
(C) 746.5 वाट
(D) 736.5 वाट
उत्तर. D
प्रश्न. डीसी सिरिज मोटर को स्टार्ट करने में प्रयक्त स्टार्ट है?
(A) 3 बिन्दु
(B) 2 बिन्दु
(C) 4 बिन्दु
(D) डी.ओ.एल
उत्तर. B
प्रश्न. नों की शक्ति अंकित की जाती है ?
(A) KV मे
(B) KWH मे
(C) KW मे
(D) KVA मे
उत्तर. D
प्रश्न. पॉवर फैक्टर का मान लिडिंग होता है जब लोड ?
(A) इन्डेक्टीव हो
(B) कैपिसिटीव हो
(C) शुद्ध इनडेक्टीव हो
(D) शुद्ध कैपिसिटीव हो
उत्तर. B
प्रश्न. ट्रासफार्मर मे ओपन सर्किट टेस्ट कीन क्षतियो का मान ज्ञात करने में किया जाता है ?
(A) ताम्र
(B) लौह
(C) यांत्रिक
(D) घर्षण
उत्तर. B
प्रश्न. लैकलांची सेल में प्रयुक्त इलैक्ट्रोलाइट है?
(A) जिंक क्लोराइड
(B) अमोनियम क्लोराइड
(C) गंधक का तेजाब
(D) कॉपर सल्फेट
उत्तर. B
प्रश्न. 230 वोल्ट सप्लाई से जुडा एक हीटर 4.25 एम्पी, लेता हो तो उसके द्वारा ली गई शक्ति होगी?
(A) 977.5 वॉट
(B) 54.11 वॉट
(C) 1200 वॉट
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर. A
प्रश्न. ओटो ट्रांसफार्मर का कार्य सिद्धांत है?
(A) सह प्रेरण
(B) स्व प्रेरण
(C) पारस्परिक प्रेरण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. एक आर्दश ट्रासफार्मर की दक्षता होती है ?
(A) 90 प्रतिशत
(B) 92 प्रतिशत
(C) 98 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत
उत्तर. D
प्रश्न. शुष्क सिलिका जैल का रंग होता है?
(A) सफेद
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) हल्का गुलाबी
उत्तर. C
प्रश्न. स्टार डेल्टा संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) उच्च वोल्टेज निम्न शक्ति
(B) वोल्टेज स्टैप अप पावर
(C) निम्न वोल्टेज उच्च शक्ति
(D) उच्च वोल्टेज उच्च शक्ति
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न मे से टार्क का मात्रक है?
(A) न्युटन/मीटर
(B) मीटर/न्युटन
(C) न्युटन मीटर
(D) मीटर न्युटन
उत्तर. A
प्रश्न. पदार्थ जिन्हे चुम्बकीय क्षेत्र मे रखने पर चुम्बक तो नही बनते परन्तु चुम्बकिय बल रेखाओ कि संख्या बढा देते है कहलाते है
(A) पैरा
(B) फैरा
(C) डाया
(D) पाया
उत्तर. A
प्रश्न. एक सामान्य विधुत लैम्प विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(A) चुम्बकीय
(B) किरण
(C) उष्मीय
(D) गैस आयनीकरण
उत्तर. C
प्रश्न. एक ट्रासफार्मर की नो लोड पर आयरन लॉस का मान 450 वॉट हो तो फुल लोड पर आयरन लॉस का मान होगा?
(A) 450 वॉट
(B) 900 वॉट
(C) 225 वॉट
(D) 4500 वॉट
उत्तर. A
प्रश्न. डेल्टा संयोजन मे फेज करंट बराबर होती है?
(A) लाईन करंट
(B) V3.फेज करंट
(C) लाईन करंट/V3
(D) /3/फेज करंट
उत्तर. C
प्रश्न. लैगिंग पॉवर फैक्टर को सुधारने के लिए प्रयोग करते है ?
(A) कैपिसिटर
(B) इन्डक्टर
(C) रसिस्टर
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर. A
प्रश्न. जब कोई चालक चुम्बकीय क्षेत्र का छेदन समकोण पर करता है तो उत्पन्न विवा0ब0 होता है?
(A) शुन्य
(B) न्युन्तम
(C) अन्नत
(D) अधिकतम
उत्तर. A
प्रश्न. शुन्य लोड अवस्था मे ट्रासफार्मर की प्राथमिक धारा का मान फुल लोड धारा का होता है ?
(A) 3 से 9 प्रतिशत
(B) 4 से 6 प्रतिशत
(C) 2 से 5 प्रतिशत
(D) इनमे से काई नही
उत्तर. C
प्रश्न. अचालको की श्रेणी H का कार्यकारी तापमान होता है ?
(A) 155 डीग्री
(B) 120 डीग्री
(C) 180 डीग्री
(D) 220 डीग्री.
उत्तर. A
NCVT ITI इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 30 प्रश्न उत्तर in Hindi MCQ