NCVT Electrician Theory 45 Question Paper Pdf in Hindi

NCVT Electrician Theory 45 Question Paper Pdf in Hindi

अगर आप ITI इलेक्ट्रीशियन के Exam की तैयारी कर रहे है. तो हम आपके लिए NCVT Electrician Theory 45 Question Paper Pdf in Hindi लेकर आये हे जिस को याद कर आप अपनी एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर पायेंगे ITI इलेक्ट्रीशियन के छात्रों के लिए Old Question Paper 2012 से 2020 में जो एग्जाम हुए थे. उन एग्जाम में यह क्वेश्चन पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

 

प्रश्न. एक हिटिंग एलिमेंट 12 एम्पीयर की धारा 230 वोल्ट पर लेता हो तो 1 घण्टे व 15 मीनट में कितनी ऊर्जा की खपत होगी?
(A) 1.2 Kwh
(B) 34KWh
(C)6KWh
(D) 7.2 577
उत्तर. B

प्रश्न. 625 ओम व 40 मिली एम्पीयर वाले एक प्रतिरोधक की शक्ति का निर्धारण होगा?
(A) 1/4 वॉट
(B) 1/2 वॉट
(C)1वॉट
(D) 2 वॉट
उत्तर. C

प्रश्न. एक प्रतिरोध 3 किलो ओम का है जो 0.3 मिली एम्पीयर की धारा लेता है इसकी चालकता होगी?
(A) 30000 म्हो
(B) 30 म्हो
(C)0.33 मिली म्हो
(D) 30 माइक्रो म्हो
उत्तर. C

प्रश्न. एक 100 किलो ओम 1 वॉट का प्रतिरोधक प्रायः किस प्रकार का होता है?
(A) कार्बन प्रतिरोधक
(B) वायर वाउण्ड प्रतिरोधक
(C) कार्बन व वायर वाउण्ड दोनो
(D) न तो कार्बन व न ही वायर वाउण्ड
उत्तर. A

प्रश्न. एक डीसी वोल्टता का शिखर मान 13 वोल्ट हो तो उसका प्रभावी मान होगा?
(A) 8.1 वोल्ट
(B) 13 वोल्ट
(C) 3.25 वोल्ट
(D) 26 वोल्ट
उत्तर. A

प्रश्न. समान वोल्टता के 100 वॉट व 25 वॉट के लैम्प के प्रतिरोध का अनुपात होगा?
(A)1: 4
(B) 4:1
(C )1: 16
(D) 16 : 1
उत्तर. A

प्रश्न. एक अन्डर एक्साईटेड सिक्रोन्स मोटर का पॉवर फैक्टर होगा?
(A) इकाई
(B) लिडिंग
(C) लैगिंग
(D) शून्य
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से प्रदिप्ती फलक्स की इकाई है?
(A) स्ट्रेडियन
(B) कैण्डला
(C)ल्युमन
(D) लक्स
उत्तर. C

प्रश्न. एक 6 वोल्ट की बैटी ट्रासफार्मर की प्राईमरी से जुडी है तथा प्राईमरी व सेकण्डरी की टों मे 1:8 का अनुपात हो तो सेकण्डरी वोल्टेज होगी?
(A) 48 वोल्ट
(B) 6 वोल्ट
(C)0 वोल्ट
(D) 0.75 वोल्ट
उत्तर. C

प्रश्न. समान वॉटता के लैम्पो मे से कौनसा लैम्प सबसे निचले स्तर का है ?
(A) सोडियम लैम्प
(B) मरकरी लैम्प
(C) फ्लोरोसेन्ट लैम्प
(D) GLS लैम्प
उत्तर. D

प्रश्न. जब एक सोडियम वैपर लैम्प का स्विच ऑन किया जाता है तो वह किस रंग का प्रकाश प्रदान करता है ?
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर. A

प्रश्न. एक कैपिसटर स्टार्ट मोटर सिद्धांतिक रूप से है ?
(A) एसी सिरिज मोटर
(B) डीसी सिरिज मोटर
(C) दो फेज मोटर
(D) तीन फेज मोटर
उत्तर. C

प्रश्न. यदि Q= 60 तथा V= 12 हो तो कैपिसटेंस होगा?
(A) 720 फैरड
(B) 5 फैरड
(C) 50 फैरड
(D) 12 फैरड
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौनसा कैपिसेटर ध्रुवित प्रकार का है ?
(A) पैपर
(B) माइका
(C) सिरेमिक
(D) इलैक्ट्रोलाइट
उत्तर. D

प्रश्न. एक ओम मीटर का संकेतक शून्य प्रदर्शित करे तो नापा गया प्रतिरोध है ?
(A) खुला
(B) लघु
(C) लिकेज
(D) ओवर हीट
उत्तर. B

प्रश्न. सिरिज मे जुड़े 10 प्रतिरोधको मे से यदि एक प्रतिरोधक शार्ट हो जाये तो अन्य प्रतिरोधको के सीरो पर उत्पन्न विभान्तर –
(A) बढेगा
(B) घटेगा
(C) शून्य हो जाऐगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. एक ट्रांसफार्मर के अर्द्ध भार पर कॉपर लॉस पुर्ण भार से कितने गुणा होता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 1/2
(D) 1/4
उत्तर. D

प्रश्न. किरचौफ का दुसरा नियम किस प्रकृतिक संरक्षण सिद्धांत से मिलता जुलता है ?
(A) आवेश
(B) ऊर्जा
(C) आघुर्णन
(D) द्रव्यमान
उत्तर. B

प्रश्न. ट्रांसफार्मर की प्राईमरी व सेकण्डरी के मध्य फेज अन्तर होता है ?
(A) 90°
(B) 120°
(C)180°
(D) 270°
उत्तर. C

प्रश्न. एम्पीयर सेकण्ड निम्न में से किस का मात्रक है?
(A) शक्ति
(B) चालकता
(C ) ऊर्जा
(D) आवेश
उत्तर. D

प्रश्न. एक परिपथ मे असमान मान के दो प्रतिरोधक समान्तर मे जुडे हो तो
(A) दोनो मे धारा समान होगी
(B) उच्च प्रतिरोध मे अधिक धारा होगी
(C) दोनो के सीरो पर विमान्तर समान होगा
(D) कम प्रतिरोध की चालकता अधिक होगी
उत्तर. C

प्रश्न. 14 दिन मे 18KWh विधुत ऊर्जा का उपभोग किया गया हो तो प्रतिदिन का औसत उपभोग होगा?
(A) 1.286 Kwh
(B) 12.85 KWh
(C)535 KWh
(D) 252 KWh
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कॉपर कि प्रतिरोधकता का मान है ?
(A) 1.7×100-m
(B) 1.7×10″o-m
(C)2.7×100-m
(D) 1.7×100-m
उत्तर. A

प्रश्न. तीन प्रतिरोधक प्रत्येक 3 ओम के डेल्टा मे जुडे हो तो दो सिरो के मध्य कुल प्रतिरोध होगा?
(A)9 ओम
(B) 6 ओम
(C)2 ओम
(D)3 ओम
उत्तर. A

प्रश्न. ओम का नियम निम्न में से किस पर लागु नहीं होता
(A) डीसी पर
(B) अत्यधिक धारा पर
(C) कम प्रतिरोध पर
(D) अर्द्धचालको पर
उत्तर. D

प्रश्न. एक 5 ओम प्रतिरोध वाली तार को खीच कर दुगना लम्बा कर दिया जाये तो नया प्रतिरोध होगा?
(A)40 ओम
(B) 10 ओम
(C) 15 ओम
(D) 20 ओम
उत्तर. A

प्रश्न. एक हिटर में प्रयुक्त नाईक्रोम तार का प्रतिरोध 1 ओम/मीटर है यदि इसकी रेटिंग 1000 वॉट 200 V हो तो इसकी लम्बाई होगी?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C)40 मीटर
(D) 80 मीटर
उत्तर. C

प्रश्न. एक फ्युज परिपथ मे सदैव जोडा जाता है ?
(A) श्रेणी मे
(B) समान्तर मे
(C) दोनो मे
(D) इनमे से किसी में भी नही।
उत्तर. A

प्रश्न. एक 100 वॉट का लैम्प 750 वॉट के रूम हीटर के श्रेणी मे जुडा है क्या होगा अगर लेम्प 60 वॉट का लगा दिया जाये ?
(A) हीटर आउटपुट बढ जाऐगी
(B) हीटर आउटपुट घट जाऐगी
(C)   आउटपुट समान रहेगी
(D) बल्ब प्रकाश नही देगा
उत्तर. B

प्रश्न. 100 ओम के 100 प्रतिरोध समान्तर मे जुड़े हो तो कुल प्रतिरोध होगा ?
(A) 10000 ओम
(B) 100 ओम
(C)1 ओम
(D) 1/10000 ओम
उत्तर. C

प्रश्न. किसी RL श्रेणी परिपथ मे वोल्टेज व फ्रीक्वेंसी मे कमी होने पर परिपथ की प्रतिबाधा ?
(A) बढती है
(B) घटती है
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन सा एक ड्राई स्टोरेज सेल है?
(A) वोल्टेइक
(B) डेनियल
(C) कार्बन
(D) जिंक सेल
उत्तर. C

प्रश्न. लोड स्विच ऑफ करने पर स्पार्किंग पैदा होती है क्योंकि सर्किट में
(A) अधिक इन्डक्टेंस है
(B) अधिक कैपेसिटैंस है
(C) रेजिस्टेंस है
(D) अधिक इम्पीडेंस है
उत्तर. A

NCVT Electrician Theory 45 Question Paper Pdf in Hindi

प्रश्न. लैंड एसिड बैट्री जब प्रयोग मे न आ रही तो भी निम्न में से किस समय के बाद उसे चार्ज करना चाहिए?
(A) 6 माह पश्चात
(B) दिन पचात
(C) 6 घण्टे श्चात
(D) 6 साल एचात
उत्तर. B

प्रश्न. नमी वाले स्थानो पर किस प्रकार की वायरिंग को प्राथमिकता प्रदान की जाती है ?
(A) क्लिट
(B) केसिंग कैपिंग
(C) कन्डयुट
(D) बैटन
उत्तर. C

प्रश्न. एक कैपिसेटर की प्लेटो का चार्ज ज्ञात करने का सूत्र है ?
(A)Q=V.I
(B)Q=V.C
(C )g =I.C
(D) = R.I
उत्तर. B

प्रश्न. शार्ट कैपिसेटर की ओम मीटर की रिडिंग होगी?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C )1 ओम
(D) 1 मैगा ओम
उत्तर. B

प्रश्न. रिलैक्टैंस का विपरित क्या है?
(A) सस्सप्टैंस
(B) परमिटिविटी
(C) रिलेक्टीविटी
(D) परमिएन्स
उत्तर. D

प्रश्न. फ्लेमिंग के बाये हाथ के नियम के अनुसार बल कि दिशा –
(A) बीच की ऊँगली दर्शायेगी
(B) पहली ऊँगली दर्शायेगी
(C)अंगूठा दर्शायेगा
(D) ऊँगलीयो से बनी मुट्ठी दर्शायेगी
उत्तर. C

प्रश्न. स्टेटिक इलैक्ट्रोमैग्नेटिक इन्डक्शन का प्रयोग कीया जाता है?
(A) जैनेरेटर मे
(B) आल्टरनेटर में
(C)ट्रांसफार्मर में
(D) उपरोक्त सभी मे
उत्तर. C

प्रश्न. स्वचाजित स्टार डेल्टा स्टार्टर मे ऑन पुश बटन किस प्रकार का होता है ?
(A) सामान्यतः खुला प्रकार
(B) सामान्यतः बंद प्रकार
(C) दो पोल प्रकार का
(D) रोटरी प्रकार का
उत्तर. A

प्रश्न. यदि चुम्बकीय और वैधुतिक परिपथों की तुलना की जाये तो चुम्बकीय फलक्स की तुलना कर सकते है ?
(A) वोल्टता से
(B) प्रतिरोध से
(C) चालकता से
(D) धारा से
उत्तर. D

प्रश्न. जब रोटर स्थिर होता है तो एक डीसी मोटर मे बैक ईएमएफ होता है?
(A) 100 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 63.3 प्रतिशत
उत्तर. C

प्रश्न. डीसी वोल्टेज के उचित मापन के लिए किस प्रकार का मापक यंत्र उचित है ?
(A)MC टाईप
(B) MI टाईप
(C) इलैक्ट्रोडाइनेमिक टाईप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. तीन प्रतिरोधको को 3 फैज 415 वोल्ट सप्लाई मे किस प्रकार जोडा जाये की वह अधिकतम पॉवर की खपत करे?
(A) डेल्टा मे
(B) स्टार मे
(C) A व B दोनो मे
(D) उपरोक्त मे से कोई नही
उत्तर. C

 

 

NCVT Electrician Theory 45 Question Paper Pdf in Hindi

Leave a Comment