KGF Chapter 2 Box Office Collection
KGF Chapter 2 Box Office Business: अभिनेता यश, श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ सिनेमा ने पहले दिन फिल्म ने 165 करोड़ 37 लाख रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन इसने 139 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए और तीसरे दिन इसने 115 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए।
KGF Chapter 2 Box Office Collection
KGF Chapter 2 box office day 5 collections: साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। KGF: Chapter 2 ने 5 दिनों में कमाई की तबाही मचा दी है। इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को यानी फर्स्ट मंडे टेस्ट में सिर्फ हिंदी वर्जन से 25.57 करोड़ रुपये का बिजनस (KGF Chapter 2 box office Collection) किया है। इस तरह हिंदी वर्जन में फिल्म की कुल कमाई 5 दिनों में 215 करोड़ रुपये हो गई है। यानी यह फिल्म पांच दिनों में ही हिंदी वाली फेहरिस्त में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने सोमवार को देशभर में 46 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 841 करोड़ रुपये हो गई है।
KGF 2 Worldwide Collections
KGF 2 Collection Day 1 | ₹ 165.37 Crore |
KGF 2 Collection Day 2 | ₹ 139.25 Crore |
KGF 2 Collection Day 3 | ₹ 115.08 Crore |
KGF 2 Collection Day 4 | ₹ 132.13 Crore |
KGF 2 Collection Day 5 | ₹ 73.29 Crore |
KGF 2 Collection Day 6 | ₹ 52.35 Crore |
KGF 2 Collection Day 7 | ₹ 43.15 Crore |
KGF 2 Collection Day 8 | ₹ 31.05 Crore |
KGF 2 Collection Day 9 | ₹ 25.00 Crore |
KGF 2 Collection Day 10 | ₹ 40.00 Crore |
KGF 2 Collection Day 11 | ₹ 26.00 Crore |
KGF 2 Collection Day 12 | ₹ Crore |
KGF 2 Total Collection | Approx ₹ 841.00 Crore |
KGF 2 Box Office Collection Day 4
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म ने 50 से 52 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानि सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म 4 दिन में 194 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के तीन दिन के टोटल कलेक्शन की बात करें तो एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने कमाई के आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए थे और उनके आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का 3 दिन का बिजनेस 419 करोड़ 70 लाख रुपये के आसपास हो चुका है।
KGF 2 Hindi Box Office Collection
फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी ने सौ करोड़ की नेट कमाई दो पहले दो दिन में ही पार कर ली थी। अब इसके तीसरे दिन की कमाई भी करीब 42 करोड़ होने से इसका तीन दिन का नेट कलेक्शन करीब 142 करोड़ रुपये हो चुका है। ये हिंदी में रिलीज हो चुकी अब तक की सारी फिल्मों मे से किसी भी फिल्म का पहले तीन दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले सिर्फ ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में 125 करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 128 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने रिलीज के पहले ही दिन 53.95 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके बाद फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये और रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही सिर्फ हिंदी में करीब 268.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
KGF 2 Box Office Hindi Collection
- पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.00 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
- चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
- छठे दिन, 18 अप्रैल- 19.14 करोड़ रुपये
- सातवें दिन, 19 अप्रैल- 16.35 करोड़ रुपये
- आठवें दिन, 20 अप्रैल- 14.00 करोड़ रुपये
KGF Chapter 2 Cast
Prashanth Neel, KGF: Chapter 2 is a follow-up of the Kannada blockbuster KGF Chapter 1. Starring Yash in the lead, the first part’s narrative follows an underdog who later becomes a dangerous gangster. The sequel sees Yash’s character Rocky trying to consolidate his newly-acquired gold-mining empire. The sequel also stars Sanjay Dutt, Raveena Tandon, Srinidhi Shetty, Prakash Raj, Malavika Avinash, John Kokken, and Saran.