असहयोग आंदोलन के पांच प्रमुख कारण In Hindi
असहयोग आंदोलन के पांच प्रमुख कारण In Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको महात्मा गांधी जी द्वारा अपनाए गए उन पांच प्रमुख आंदोलनों के बारे में बताएंगे जो भारत देश के उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
खेड़ा सत्याग्रह 1918
खेड़ा सत्याग्रह गांधी जी द्वारा अपनाया गया एक आंदोलन है इस आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य किसानों पर लगाए गए लगान व शोषणों अन्य से किसानों को मुक्त कराना है खेड़ा गांव गुजरात में स्थित है खेड़ा गांव में सूखा पड़ने के कारण 25% से कम फसल हुई इस कारण किसानों द्वारा कर नहीं चुकाया गया परंतु सरकारी अधिकारियों द्वारा उन्हें कर्ज चुकाने के लिए विवश किया जाने लगा इस शोषण को रोकने के लिए गांधी जी द्वारा यह आंदोलन अपनाया गया
असहयोग आंदोलन 1920 से 1922
गांधी जी द्वारा चलाया गया असहयोग आंदोलन था सितम्बर 1920 से फरवरी 1922 के बीच महात्मा गांधी तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन चलाया गया गांधी जी मानते थे कि अंग्रेजी सत्ता जनता के सहयोग के आधार पर चलती थी अतः ऐसे सहयोग को समाप्त करना ही असहयोग आंदोलन का
प्रमुख उद्देश्य था
सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930
सविनय अवज्ञा आंदोलन पूर्ण स्वराज्य की मांग को लेकर गांधी जी के नेतृत्व में चलाया गया था इसमें पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी सरकार के कानूनों का उल्लंघन करने का निश्चय किया गया था यह उल्लंघन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया था
नमक सत्याग्रह 1930
नमक सत्याग्रह महात्मा गांधी जी ने नमक पर ब्रिटिश राज के एकाधिकार के खिलाफ चलाया गया आंदोलन था बापू की इस सत्याग्रह को दाढ़ी मार्च के नाम से भी जाना गया यह आंदोलन अहमदाबाद से दाढ़ी गुजरात तक चलाया गया इस आंदोलन में अंग्रेजों द्वारा लगभग 60,000 से अधिक भारतीयों को जेल भेजा गया क्योंकि इस आंदोलन ने अंग्रेजी सत्ता को हिला कर रख दिया था
भारत छोड़ो आंदोलन 1942
यह आंदोलन बापू द्वारा भारत देश से ब्रिटिश सरकार के साम्राज्य को खत्म करने के लिए अपनाया गया यह आंदोलन महात्मा गांधी जी द्वारा अपनाया गया आखिरी आंदोलन था जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनाया गया इस आंदोलन का उद्देश्य पूर्ण स्वराज्य की मांग को पूरा करना था
Khilafat Movement
Turkey fought against the British in the First World War. After the Great War, the victorious nations abolished the post of Caliph in Turkey and divided it into several pieces. Indian Muslims considered the Caliph of Turkey as their religious leader. To express that fury, two brothers named Muhammad Ali and Shaukat Ali led the Khilafat movement. Congress supported this movement, it spread the feeling of Hindu-Muslim unity in the country.
programs of non-cooperation movement
The major programs of the non-cooperation movement were
Government titles and unpaid posts should be abandoned and nominated members of district and municipal wards should resign from their posts.
Do not participate in government courts, receptions and programs organized in honor of government officials.
Boycott of government courts and disposal of cases by panchayats.
New council elections should be boycotted.
Foreign goods should be boycotted and indigenous goods should be used and spread.
Soldiers, clerks and laborers should not be recruited for jobs in foreign countries.
spread of non-cooperation movement
Seeing this movement based on truth and non-violence, lakhs of people joined. In this movement the people broke the laws. Peaceful demonstrations were held, courts were boycotted, strikes were held, educational institutions were boycotted, dharnas were held at the places of sale of liquor and foreign goods, farmers did not pay taxes to the government and trade was stopped.
In the elections to the legislatures, about two thirds of the voters did not vote. Educational institutions like Jamia-Milia and Kashi-Vidyapeeth were established. Many Indians left government jobs. Holi of foreign clothes was lit.
Tag:- असहयोग आंदोलन का मुख्य कारण असहयोग आंदोलन के कारण बताये असहयोग आंदोलन के दो कार्य असहयोग आंदोलन के परिणाम लिखिए असहयोग आंदोलन के परिणाम का वर्णन करें असहयोग आंदोलन के दो कार्यक्रम असहयोग आंदोलन के बारे में बताइए असहयोग आन्दोलन के कारण बतायें। असहयोग आंदोलन details असहयोग आंदोलन क्या था असहयोग आंदोलन के कारण बताये असहयोग आंदोलन के दो कार्य असहयोग आंदोलन के परिणाम बताइए असहयोग आंदोलन NCERT असहयोग आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कीजिए 500 शब्दों में असहयोग आंदोलन के दो कार्यक्रम असहयोग आंदोलन के पांच प्रमुख कारण In Hindi