विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कहाँ है / world’s largest Hindu temple
विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कहाँ है / world’s largest Hindu temple | अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। यह मंदिर हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल यह मंदिर हिंदुस्तान में नहीं है ! कंबोडिया में स्थित यह मंदिर खमेर राजा सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा 12 वीं शताब्दी में खमेर साम्राज्य की राजधानी यशोधरापुरा में बनाया गया था।
किशोर कुणाल अयोध्या में भले ही राम मंदिर बनते न देख पायें हों लेकिन वे रूके नहीं हैं. वे एक ऐसी परियोजना पर काम शुरू कर चुके हैं जो बोधगया के बाद बिहार का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केन्द्र हो सकता है. किशोर कुणाल बिहार का अंकोरवाट मंदिर बना रहे हैं. पटना के पास गंगा नदी के किनारे उन्होंने इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन भी कर दिया है और वादा किया है आगामी दस सालों में बिहार का यह अंकोरवाट बनकर तैयार हो जाएगा.
1. इस मंदिर निर्माण खमेर राजा सूर्यवर्मन द्वितीय करवाया था ।
2. इस मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू धार्मिक स्मारक कहा जाता है।
3. यह मंदिर लगभग (1,626,000 वर्ग मीटर ) 402 एकड़ क्षेत्र से भी ज्यादा में फैला हुआ है।
4. 12 वीं शताब्दी भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर बनाया गया था ।
5. 12 वीं शताब्दी अंत में इसे बौद्ध मंदिर में बदल दिया गया।
6. मंदिर साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी पत्थर की दिवार से घिरा हुआ था
7. अब यह मंदिर कंबोडिया में एक महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण के रूप में कार्य करता है।
8. यह मंदिर देश कंबोडिया मैं है।
9. इस मंदिर की ऊंचाई 213 फिट है ।
10. यह मंदिर दुनिया का सबसे प्रथम मंदिर माना गया है ।
भारत में जब विश्व के सबसे बड़े मंदिरों की बात की जाती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विश्व का सबसे बड़ा मंदिर भारत में नहीं बल्कि ऐसे देश में है जहां कोई हिंदू नहीं है। ये देश है कम्बोडिया। कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. विश्व का सबसे बड़े हिन्दू मंदिर का नाम अंकोरवाट है। हैरानी की बात ये है कि, सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं बल्कि दूसरे देश कंबोडिया में स्थित है।
विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कहाँ है
- हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर
- विश्व का सबसे प्राचीन मंदिर
- विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर
- भारत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कहां है
- अंकोरवाट मंदिर कहाँ है
- राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर
ब्रह्मा कुमारी शिवानी जीवनी / Brahma Kumari Shivani Biography In Hindi 2021 Shivani Verma